Blog Par New Post Kaise Likhe | ब्लॉग में पहली पोस्ट कैसे लिखे | ब्लॉग पोस्ट कैसे करे. आप इस post में बहुत ही आसान तरीके से समझ जायेगे की post कैसे लिखी जाती है, और किन किन बातो का ध्यान रखा जाता है. बहुत से new blogger जो की google के blogger.com पर अपना free blog, website बना लेते है. क्युकी ये पूरी तरह से free है और फिर जब post लिखने की बारी आती है, तो वो confuse हो जाते है की post लिखने की शुरुआत कैसे की जाए.
दोस्तों आप जब भी कोई अपना free blog website बनाते है तो उसे बनाने से पहले अपने आप का -analysis कर ले ,ये बहुत ही जरुरी है आपके लिए की आप किस विषय पर लिख सकते है या आप किस तरह से लोगो को समझा सकते है. इसी पर आपका blogging carrier जुड़ा हुआ है. यही आपका सबसे पहेला कदम होता है.
क्युकी जब आप post लिखने बैठोगे तो आप को पूरी तरह तैयार होना चाहिए. उस विषये के बारे में जिस पर की आप लिखना चाहते हो और आसान शब्दों में कहू तो post कैसे लिखना है, वो बहुत सरल है लेकिन क्या लिखना है वो बहुत मुश्किल है. Blogging के बारे में और समझने के लिए आप हमारी इन post को पढ़ सकते है.
उसके बाद फिर एक new window open होगी जहा पर आपको post लिखना है.
What Is Keyword Density in SEO | कीवर्ड डेनसिटी कितनी होनी चाहिए
Blogger Me H1 H2 H3 Heading Tags Kaise Use Kare
Blog Ke Liye Image Kaise Banaye – ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाते है
तो दोस्तों आप इस post से समझ गए होगे की Blog Par New Post Kaise Likhe. जो की बहुत आसान है फिर आप जैसे जैसे daily post लिखते जाओगे आपको इसका और knowledge बढता जायेगा. Post अच्छी लगी हो तो Share जरुर करे ताकि दुसरे new blogger को भी इस post से help मिले धन्यवाद.
![]() |
Blog Par New Post Kaise Likhe |
दोस्तों आप जब भी कोई अपना free blog website बनाते है तो उसे बनाने से पहले अपने आप का -analysis कर ले ,ये बहुत ही जरुरी है आपके लिए की आप किस विषय पर लिख सकते है या आप किस तरह से लोगो को समझा सकते है. इसी पर आपका blogging carrier जुड़ा हुआ है. यही आपका सबसे पहेला कदम होता है.
क्युकी जब आप post लिखने बैठोगे तो आप को पूरी तरह तैयार होना चाहिए. उस विषये के बारे में जिस पर की आप लिखना चाहते हो और आसान शब्दों में कहू तो post कैसे लिखना है, वो बहुत सरल है लेकिन क्या लिखना है वो बहुत मुश्किल है. Blogging के बारे में और समझने के लिए आप हमारी इन post को पढ़ सकते है.
SEO Kya Hai (Search Engine Optimization) Full Guide in HindiBlog Ka Sitemap Kaise Banaye -Sitemap Kaise Submit KareBlog Ke Liye Template Kaha Se Download Kare | Free Blogger Templates
Blog Par New Post Kaise Likhe ब्लॉग में पहली post कैसे लिखे /ब्लॉग post कैसे करे/post kaise likhe
Blog में post लिखना बहुत सरल है. इसके लिए सबसे पहले आप अपने blog में login करोगे तो blogger का dashboard open होगा. फिर आपको New Post पर click कर देना है.
उसके बाद फिर एक new window open होगी जहा पर आपको post लिखना है.
1 ) Post Title
यहाँ पर आपको अपनी post का title लिखना है. जो इस तरह होना चाहिए की visitor उसे पढ़कर तुरंत समझ जाए की आपने post में क्या जानकारी दी है. Title में आप हिंदी और English दोनों इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन 160 character से ज्यादा नहीं लिख सकते है. Title में हमेशा keywords का जरुर use करे. अगर आप नहीं जानते की keywords कया होते है तो आप हमारी इस post को पढ़ सकते हैWhat Is Keyword Density in SEO | कीवर्ड डेनसिटी कितनी होनी चाहिए
2 ) Description
Description पर आपको अपनी post या जिस विषये में आप जानकारी देना चाहते है, उसके बारे में लिखे कम से कम यहाँ पर आपको 150 से 200 words का use करना है. यहाँ पर भी आपको keywords का use करना है, और सबसे खास बात आपको post खुद अपने मन से लिखना है. किसी दुसरे की post को copy करके post नहीं करना है.3 ) Heading
जब आप post का description 150 से 200 words का लिख चुके है तो आपको, उसके बाद heading बनाना है और इसमें भी keywords का use करना है. अगर आप नहीं जानते की Heading कया होते है तो आप हमारी इस post को पढ़ सकते हैBlogger Me H1 H2 H3 Heading Tags Kaise Use Kare
4 ) Normal
इस option पर से आप post के अंदर Heading , Subheading , Minor heading बना सकते है.5 ) Description
Heading लिखने के बाद आपको post की पूरी detail इस option में लिखनी है.6 ) Label
यहाँ पर आप आपको post से related label बना सकते हो ,लेकिन 5 से ज्यादा label आप use नहीं कर सकते है.7 ) Image
यहाँ से आप अपनी post में image डाल सकते है. अगर आप नहीं जानते की Image बना सकते हो तो आप हमारी इस post को पढ़ सकते हैBlog Ke Liye Image Kaise Banaye – ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाते है
8 ) Permalink
Permalink ये आपकी post का Uniform Resource Locator (URL) होता है, इसे आप customize भी कर सकते है.9 ) Publish
जब आपकी post पूरी तरह से complete हो जाये तो आप उसे यहाँ से publish कर सकते है.तो दोस्तों आप इस post से समझ गए होगे की Blog Par New Post Kaise Likhe. जो की बहुत आसान है फिर आप जैसे जैसे daily post लिखते जाओगे आपको इसका और knowledge बढता जायेगा. Post अच्छी लगी हो तो Share जरुर करे ताकि दुसरे new blogger को भी इस post से help मिले धन्यवाद.
No comments:
Write commentNote: Only a member of this blog may post a comment.