Blog Ke Liye Image Kaise Banaye ये नए blogger को जानना बहुत ही जरुरी है क्युकी image आपके blog post को एक पहचान देती है जो की किसी भी blog या website के लिए बहुत ही आवश्यक है blog की जो image होती है उसे feature image कहते है.
जो आपकी post को represent करती है बहुत से reader या visitor जब आपके blog या website पर visit करते है तो वो आपके blog पर feature image को देखकर ही post को open करते है और उसे पढ़ते है और एक जरुरी बात जिस तरह blog में Keyword की अहम् भूमिका होती है ठीक उसी तरह image भी आपके blog के लिए SEO (search engine optimization ) का काम करती है.
आपको तो पता है की किसी भी website या blog के लिए SEO कितना जरुरी है इसके जरिये ही हम अपनी post को Google में rank करा सकते है ,यदि आप blogging में नए है और SEO के बारे में नहीं जानते है तो आप हमारी इन Post को पढ़ सकते है
Post की image का एक और सबसे बड़ा फायदा ये है की जब भी आप post complete होने के बाद उसे social media जैसे की Facebook, Twitter, Whats-app पर share करते हो तो सबसे पहले लोग उस की image को देख कर ही link या post को open करते है जिससे हमे post index होने से पहले social media से traffic मिलता है जो की post की ranking को boost up का काम करता है.
आप image को online software जैसे की Picmonkey और Canva और Piktochart आदि पर भी बना सकते है लेकिन इसके लिए आपको इन्हें use कैसे करते है सीखना पड़ेगा इन online website पर किस तरह से काम किया जाता है आप YouTube पर video tutorial देख कर सीख सकते है की Blog Ke Liye Image Kaise Banaye यदि आपको इसमें कोई problem आती है तो और भी तरीके है feature image बनाने के.
Pixel lab application download करने के लिए play store पर जाकर pixel lab टाइप करे और उसे install कर ले.
इसमें आप edit में जाकर कोई भी text लिख सकते है और उसकी size को बड़ा या छोटा कर सकते है text को color कर सकते है image में color डाल सकते है font select कर सकते है अगर आपको किसी photo को edit करना है उसे भी आप customize कर सकते है तो आज ही इस application को download कर लीजिये और बढ़िया thumbnail बनाइये अपनी post के लिए.
Image की size को किसी भी custom size में save कर सकते है तो दोस्तों अब आप पूरी तरह से समझ गए होगे की Blog Ke Liye Image Kaise Banaye – ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाते है या feature image किसे कहते है
Post अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे जिससे की दुसरो को भी Blog Ke Liye Image Kaise Banaye इसके बारे में पता चल सके धन्यवाद
जो आपकी post को represent करती है बहुत से reader या visitor जब आपके blog या website पर visit करते है तो वो आपके blog पर feature image को देखकर ही post को open करते है और उसे पढ़ते है और एक जरुरी बात जिस तरह blog में Keyword की अहम् भूमिका होती है ठीक उसी तरह image भी आपके blog के लिए SEO (search engine optimization ) का काम करती है.
![]() |
Blog Ke Liye Image Kaise Banaye |
आपको तो पता है की किसी भी website या blog के लिए SEO कितना जरुरी है इसके जरिये ही हम अपनी post को Google में rank करा सकते है ,यदि आप blogging में नए है और SEO के बारे में नहीं जानते है तो आप हमारी इन Post को पढ़ सकते है
- What Is Keyword Density in SEO | कीवर्ड डेनसिटी कितनी होनी चाहिए
- Blogger Blog Me Animated Page Loading Effect Kaise Add Kare [20 Style]
- SEO Kya Hai (Search Engine Optimization) Full Guide in Hindi
- How To Add Download Timer in Blogger Post | Blogger Post मे Download Timer कैसे लागे
Post की image का एक और सबसे बड़ा फायदा ये है की जब भी आप post complete होने के बाद उसे social media जैसे की Facebook, Twitter, Whats-app पर share करते हो तो सबसे पहले लोग उस की image को देख कर ही link या post को open करते है जिससे हमे post index होने से पहले social media से traffic मिलता है जो की post की ranking को boost up का काम करता है.
Blog ke Liye Image Kaise Banaye – ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाते है
Blog Post के लिए image या feature image बनाने के बहुत से तरीके है जैसे की आप अपने computer में paint brush या Microsoft office word (MS Words ) पर आसानी से बना सकते हो इनमे भी आप image को crop और resize कर सकते है उसे color करके बढ़िया सा decorate भी कर सकते है post की image जितनी ज्यादा attractive होगी उस पर उतने ही ज्यादा click होंगे और website की ranking भी बढेगी.आप image को online software जैसे की Picmonkey और Canva और Piktochart आदि पर भी बना सकते है लेकिन इसके लिए आपको इन्हें use कैसे करते है सीखना पड़ेगा इन online website पर किस तरह से काम किया जाता है आप YouTube पर video tutorial देख कर सीख सकते है की Blog Ke Liye Image Kaise Banaye यदि आपको इसमें कोई problem आती है तो और भी तरीके है feature image बनाने के.
Blog Ke Liye Featured Image Kaise Banaye – ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाते है.
अब में आपको सबसे आसान तरीका बताऊंगा जिसको में भी use करता हु post के thumbnail या feature image बनाने के लिए और वो है android application जिसका नाम है pixel lab जिसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और आप इस पर बहुत अच्छे post thumbnail बना सकते हो.Pixel lab application download करने के लिए play store पर जाकर pixel lab टाइप करे और उसे install कर ले.
इसमें आप edit में जाकर कोई भी text लिख सकते है और उसकी size को बड़ा या छोटा कर सकते है text को color कर सकते है image में color डाल सकते है font select कर सकते है अगर आपको किसी photo को edit करना है उसे भी आप customize कर सकते है तो आज ही इस application को download कर लीजिये और बढ़िया thumbnail बनाइये अपनी post के लिए.
Image की size को किसी भी custom size में save कर सकते है तो दोस्तों अब आप पूरी तरह से समझ गए होगे की Blog Ke Liye Image Kaise Banaye – ब्लॉग के लिए इमेज कैसे बनाते है या feature image किसे कहते है
Post अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर करे जिससे की दुसरो को भी Blog Ke Liye Image Kaise Banaye इसके बारे में पता चल सके धन्यवाद
Post a Comment